Categories
Uncategorized

उड़ती फिरू

मन करता है पंछियों की तरह खुले आकाश में
उड़ती फिरु,
कोई कितना भी रोके किसी के रोके न रुकूँ ।
जो दिल मे आये करू वो मनमानी,
बचपन की तरह वो मीठी सी,प्यारी सी,
अल्हड़ सी शैतानी ।
कभी यहां कभी वहां,
उड़ती फिरू, उड़ती फिरू ,बस उड़ती फिरू।

©️ काव्या शेखर

Categories
Uncategorized

हौसले

Categories
Uncategorized

ज़िन्दगी

Categories
Uncategorized

किश्त

Categories
Uncategorized

नया रंग

ओ रब्बा, तुने मेरी जिंदगी की किताब का
हर पन्ना काली स्याही से क्यों लिखा,
और अभी भी लिखता ही जा रहा ।
बहुत सब्र और हौसला है मुझमे,
मै इंतज़ार करूँगी की , कब तेरी वो काली
स्याही खत्म हो ,
और मेरी किताब के पन्नो पर एक  नया रंग
हो ।

©️ काव्या शेखर

Categories
Uncategorized

सफ़र

Categories
Uncategorized

मैं

सब कुछ तो है मेरे पास फिर भी ये खालीपन सा क्यों है,
कुछ तो कमी है , हां शायद मेरे पास मैं ही नही हूँ ।
चेहरे पर हँसी भी है, मुस्कुराहट है पर कुछ कमी सी है,
हां, शायद वो दिल से आने वाली खिलखिलाहट नही है, शायद मेरे पास मैं ही नही हूँ ।
दोस्त है, हँसी- ठिठोलियाँ है, महफ़िलें भी है ,फिर भी एक अकेलापन है ,
शायद वो पहले जैसी सच्ची बेपरवाह यारियां नही है ।
शायद अब मेरे पास मैं ही नही हूँ ।

©️ काव्या शेखर

Categories
Uncategorized

दस्तूर

तेरे शहर का अज़ब दस्तूर है,
हर इंसान यहां कितना मजबूर है ।
एक मकान में तो रहते है,
दिलों से बहुत दूर है ।
बनावटी है चेहरे, रिश्ते कितने कमजोर है ।
प्यार का तो बस नाम का ही शोर है,
पल पल मरता है प्यार बस अहम ने थामी डोर है

©️ काव्या शेखर

Categories
Uncategorized

हाथों की लकीरें

जहाँ जहाँ से गुज़रे, हर एक से पुछा तुम्हें,
जब भी कुछ मांगा ख़ुदा से, बस मांगा तुम्हें ।
ये जानती हूँ की शायद, तुम मेरी किस्मत में नही, फिर भी इन हाथोँ की लकीरों में ढूंढा तुम्हें। अंजाम चाहें जो भी हो, मैंने तो इस दिल को बिछाया तेरी इन राहों में,
खवाइश है बस इतनी सी, बस ये ज़िन्दगी गुज़रे तेरी पनाहों में ।
तेरे प्यार की ख़ूशुबू बिखरी इन हवाओं में । हसरत हैं बस इतनी सी इस पागल दिल की,
की मौत भी आये तो तेरी बाहों में ।

©️ काव्या शेखर

Photo by Hassan OUAJBIR on Pexels.com
Design a site like this with WordPress.com
Get started