Categories
Uncategorized

सिर्फ हम

वजह सबकी सिर्फ़ हम है,

ना हम होते ना ये दिल होता

ना दिल होता ना वो होते

ना वो होते ना ये दिल धड़कता

ना ये दिल धड़कता ना प्यार होता

ना प्यार होता ना दर्द होता

ना दर्द होता ना हम रोते

वजह सबकी सिर्फ हम है

©️ काव्या शेखर

Categories
Uncategorized

फ़साना

“हमारे इश्क़ का बस इतना फ़साना है,
वो अपने हुस्न में मगरूर थे,
और हमें अपने इश्क़ पर गुरूर था
ये वक़्त है साहब एक दिन पलटता है
अब उन्हें हमारे इश्क़ पर गुरूर है,
और अब हम मगरूर हो गए ”

©️ काव्या शेखर

Categories
Uncategorized

इश्क़

” कौन कहता है कि इश्क़ बस एक बार होता है,। हमें तो आपको देखकर बार-बार होता है “

©️काव्या शेखर

Categories
Uncategorized

ऐ ख़ुदा

Categories
Uncategorized

तग़ाफ़ुल

तुझसे इश्क़ जिस शिद्दत से किया,

तेरे अंदाज़-ए-तग़ाफ़ुल को भी सरखों पे बिठाया

©️ काव्या शेखर

Categories
Uncategorized

तमन्ना

” मुद्दातों से तम्मन्ना थी कि, तेरे लब पर मेरा नाम आए,
इन्कार-ए-मोहब्बत ही सही, तेरे लब पे मेरा नाम तो आया ”

©️ काव्या शेखर

Categories
Uncategorized

आजमां कर तो देखें

चाहते है कितना उन्हे, एक बार आजमां कर देखें,
दूर ना जा सकेंगें वो, करीब आकर तो देखें।
उनकी एक मुस्कुराहट पे,निसार है ये ज़िन्दगी,
वो एक बार हमारी तरफ प्यार से तो देखें ।


©️ काव्या शेखर
Categories
Uncategorized

दुनियां

 

ओ ऊपर वाले !

देख तेरी इस दुनियां का क्या हाल हो गया,

लोगों का हाल बेहाल हो गया ।

अब तो ईमान यहां कौड़ियों में बिकते है,

प्यार और भावनाएं तो सोने चांदी  में तुलते है ।

हर चीज़ का यहां पर मोल है,सच ही तो कहा है दुनियां गोल है ।

इंसान तो इंसान अब तो  लाशों का भी मोल है ,
भाई बन बैठा है भाई का दुश्मन,

अब चारों तरफ़ है बस सिक्कों की ठनठन ।

©️ काव्या शेखर

Categories
Uncategorized

हौसलों की पतंग

Categories
Uncategorized

इंसान ऐसा क्यों है ?

आज थोड़ा कविताओं से हटकर अलग विषय पर बात करते है । आजकल बहुत सारे ऐसे videos आ रहे जिन्हें देखकर मन दहल जाता है , लोग कैसे जानवरों पर इतना अत्याचार कर सकते है और तो और लोगों के सामने ये सब हो रहा होता है और लोग मिलकर उन्हें रोकने की बजाय videos बनाने में लगे रहते है । मेरे पास भी dogs है । उन्हें ज़रा सी तकलीफ होती है हमारी जान निकलती है और लोग कैसे इन बेजुबानों की जान ले सकते है । मेरा dog Buddie जिससे मैं बहुत बातें करती हूं और वो अपनी भाषा में reply भी करता है । मैं और मेरा Buddie अक्सर बहुत बातें करते है

“If you can’t help them, At least don’t hurt them”

©️काव्या शेखर

Design a site like this with WordPress.com
Get started