आज थोड़ा कविताओं से हटकर अलग विषय पर बात करते है । आजकल बहुत सारे ऐसे videos आ रहे जिन्हें देखकर मन दहल जाता है , लोग कैसे जानवरों पर इतना अत्याचार कर सकते है और तो और लोगों के सामने ये सब हो रहा होता है और लोग मिलकर उन्हें रोकने की बजाय videos बनाने में लगे रहते है । मेरे पास भी dogs है । उन्हें ज़रा सी तकलीफ होती है हमारी जान निकलती है और लोग कैसे इन बेजुबानों की जान ले सकते है । मेरा dog Buddie जिससे मैं बहुत बातें करती हूं और वो अपनी भाषा में reply भी करता है । मैं और मेरा Buddie अक्सर बहुत बातें करते है

©️काव्या शेखर